चंदौली, जून 25 -- पीडीडीयू नगर। पीडीडीयू और दानापुर रेल मंडल के सासाराम से विक्रमगंज पटना रेलखंड पर यात्री ट्रेनों और मालगाड़ियों पर दबाव कम करने के लिए मंडल का सबसे बड़ा रेल रुट ओवरिब्रज करवंदिया-सासाराम के लिंक केबिन तक 8.95 किमी लंबा बनाया जाएगा। इस रेल रुट ओवरब्रिज पर लगभग 470.11 करोड़ खर्च किया जाएगा। इसके लिए रेल प्रशासन जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू कर दी है। इससे आरा रेलखंड पर जाने वाली गाड़ियों को सिग्नल और प्लेटफार्म खाली नहीं होने पर यार्ड में इंतजार करना नहीं पड़ेगा। वही रेल रुट ओवर ब्रिज के बन जाने से आरा रेलखंड की ट्रेनों के रवाना होने में सहूलियत होगी। पीडीडीयू रेल मंडल के पीडीडीयू जंक्शन से गया रेलखंड पर यात्री ट्रेनों का काफी दबाव बना रहता है। इसके अलावा डेडिकेटेड फ्रेट कारीडोर पर मालगाड़ियों का दबाव बना रहता है। इससे सासार...