चंदौली, जुलाई 17 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू रेल मंडल को जल्द ही अमृत भारत एक्सप्रेस का सौगात मिलेगी। नई मालदा टाउन- गोमतीनगर और राजेंद्र नगर नई दिल्ली का आगामी 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुभारंभ करेंगे। इस दौरान दोनों ट्रेनों का ठहराव पीडीडीयू जंक्शन के अलावा मंडल के कई स्टेशनों पर होगा। इससे मंडल के यात्रियों को लखनऊ आने जाने में काफी सहूलियत मिलेगी। मालदा टाउन एवं गोमती नगर के बीच तथा राजेंद्र नगर और नई दिल्ली के बीच दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात दी जाएगी। इस ट्रेनों को 18 जुलाई को प्रधानमंत्री शुभारंभ करेंगे। दोनों ट्रेनें पीडीडीयू मंडल से होकर गुजरेंगी। मालदा टाउन एवं गोमती नगर के बीच नई अमृत भारत एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन पीडीडीयू मंडल के गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड और डीडीयू जंक्शन पर रुकेग...