चंदौली, नवम्बर 10 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू रेल मंडल के स्काउट गाइड के छात्रों ने बीते छह से आठ नवंबर तक नेशनल लेवल डायमंड जुबली सेलिब्रेशन गदपुरी पलवल हरियाणा में आयोजित सेलिब्रेशन में इंडियन रेलवे के लगभग 15 जोन के स्काउट गाइड के बच्चों ने प्रतिभाग किया था। इस प्रतियोगिता में पीडीडीयू मंडल के 94 बच्चे तथा गड़हरा से 4 बच्चे कुल 99 बच्चों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में पीडीडीयू मंडल के बच्चों ने रनर (द्वितीय ) स्थान प्राप्त कर मंडल का नाम रोशन किया। विजयी टीम के सोमवार को पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस क्रम जिला मुख्य आयुक्त सह वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी उज्जवल आनंद के नेतृत्व में विजयी टीम मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना से मिला। इस दौरान डीआरएम ने सभी छात्रों को शुभकामना दी। इसमें वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता नितिन कुमार के...