चंदौली, जुलाई 14 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। भारतीय रेल के सभी मंडलों के वरीय मंडल विद्युत इंजीनियर (परिचालन) के हैदराबाद में बीते 10-11 जुलाई को आयोजित सम्मेलन के दौरान पीडीडीयू मंडल को उत्कृष्ट क्रू प्रशिक्षण के लिए रेलवे बोर्ड ने द्वितीय उपविजेता (रनर अप) शील्ड दिया है। पीडीडीयू मंडल को यह शील्ड अहमदाबाद मंडल और प्रयागराज मंडल के साथ संयुक्त रूप से प्राप्त हुई है। रेलवे बोर्ड में एडिशनल मेंबर (ट्रैक्शन) से यह शील्ड प्राप्त करते समय मंडल विद्युत इंजीनियर (परिचालन) अमन कुमार ने पीडीडीयू मंडल का प्रतिनिधित्व किये थे। यह सम्मान पीडीउीयू मंडल की ओर से क्रू प्रबंधन तथा प्रशिक्षण के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट प्रयासों की सराहना के रूप में प्रदान किया गया है। रेलवे बोर्ड की ओर से देश भर के मंडलों के बीच संरक्षित रेल परिचालन और क्रू प्रशिक्षण ...