चंदौली, जुलाई 17 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। माध्यमिक विद्यालयों की प्रदेश स्तरीय अंडर-17 बालिका वर्ग की सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल का आयोजन 18 जुलाई को नगर के इंडियन इंस्टीट्यूट के खेल मैदान में होगी। इसमें प्रदेश के सभी 18 मंडलों की टीमें प्रतिभाग करेंगी। यह जानकारी बुधवार को नगर पालिका इंटर कालेज में आयोजित बैठक में जनपदीय क्रीड़ा सचिव धनंजय सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि डीआईओएस देवेंद्र कुमार सिंह ने इसके लिए खेल कमेटी गठित कर अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के सभी 18 मंडलों की एक-एक टीमें प्रतिभाग करेंगी। इसका उद्घाटन विधायक रमेश जायसवाल और समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक कैलाश आचार्य होंगे। बैठक में नपा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजीव सिंह, बीपी हायर सेकेंडरी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य किशोर कु...