चंदौली, सितम्बर 15 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू नगर के अलावा जिले के अन्य जगहों पर रविवार की दोपहर तीन बजे झमाझम बारिश के कारण जलभराव हो गया। इस दौरान नगर के अधिकांश मोहल्ले में पानी भर जाने से आवागमन करना मुश्किल हो गया था। इसके अलावा स्टेशन परिसर के साथ निर्माणाधीन सड़क पर काफी पानी भर गया। इससे जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। रविवार की दोपहर तीन से शाम चार बजे तक अचानक बारिश होने लगा। झमाझम बारिश के कारण आवागमन ठप हो गया। इस दौरान नगर के निर्माणाधीन सड़क पर जलभराव हो गया। इसके अलावा स्टेशन परिसर में काफी समय तक पानी लगा रहा। इसके अलावा कैलाशपुरी, रविनगर, पटेल नगर, सुभाष नगर, चतुर्भुजपुर, नई बस्ती सहित रेलवे की कई कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति बन गई। इस दौरान जिवित्पुत्रिका व्रतधारी महिलाए और परिजन जलभराव से होकर आवागमन करते देखे गये। हा...