चंदौली, जून 4 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। जिले में जन शिकायतों के निस्तारण में प्रशासन की ओर से की जा रही पहल में पीडीडीयू नगर तहसील को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार को जारी मई माह की एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) रैंकिंग में पीडीडीयू नगर तहसील 79 फीसदी अंकों के साथ लगातार दूसरी बार जिले में प्रथम स्थान पर रही। वही सदर तहसील 70 फीसदी अंकों के साथ फिसड्डी रही। जिले में कुल पांच तहसीलें हैं। जन शिकायतों के निस्तारण के आधार पर शासन की ओर से आईजीआरएस रैंकिंग तय की जाती है। इसमें जनता दर्शन, सम्पूर्ण समाधान दिवस, पीजीपोर्टल, मुख्यमंत्री कार्यालय संदर्भ सहित विभिन्न ऑनलाइन पोर्टलों के माध्यम से आने वाली शिकायतें और उनके निस्तारण शामिल है। जिसके तहत 24 घंटे से 15 दिन के बीच शिकायतों के निस्तारण का प्रावधान है। बीते मई माह की जारी हु...