चंदौली, मई 13 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर सोमवार की दोपहर चेकिंग के दौरान जीआरपी ने पश्चिम बंगाल के एक शातिर चोर को पकड़ लिया। उसके बैग की तलाशी में विभिन्न ब्रांडेड कपंनियों के 61 महंगे मोबाइल बरामद हुए है। आरोपी राजधानी सहित अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों में सवार यात्रियों को निशाना बनाता था। चोरी की मोबाइल को पश्चिम बंगाल के अलावा बांग्लादेश तक सप्लाई करता था। जीआरपी आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया। बरामद मोबाइल की कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है। जीआरपी पुलिस उपाधीक्षक कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि सोमवार की दोपहर जीआरपी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील सिंह अपने सहयोगियों के साथ स्टेशन पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान स्टेशन के पूर्वी छोर पर एक युवक संदिग्ध दिखा। संदेह के आधार पर बैग की तलाशी में काफी संख्या में मो...