चंदौली, नवम्बर 5 -- पीडीडीयू नगर (चंदौली) संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ ने 16 लाख नगदी बरामद किया है। इसके साथ ही एक युवक को भी पकड़ लिया। पुलिस टीम बीते मंगलवार की देर रात चेकिंग कर रही थी। तभी चेकिंग और तलाशी के दौरान एक युवक के बैग से नगदी बरामद हुई। पकड़ा गया युवक रुपयों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सका। इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ ने आरोपी युवक सहित बरामद करेंसी को वाराणसी आयकर विभाग को सौंप दिया। आयकर विभाग मामले की छानबीन करने में जुटी है। आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि बीते मंगलवार की देर रात जीआरपी इंस्पेक्टर सुनिल कुमार सिंह के साथ चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान स्टेशन के फुट ओवरब्रिज पर एक युवक जवानों को देख तेजी के साथ प्लेटफार्म पर जाने लगा। संदेह होने पर रोककर उसकी बैग चेक किया गया। इस दौरा...