चंदौली, अप्रैल 22 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। उधना-बरौनी-उधना स्पेशल (जबलपुर-प्रयागराज छिवकी- पीडीडीयू-पटना-मोकामा के रास्ते 20 अप्रैल से 29 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को उधना से रवाना होगी। वापसी में 21 अप्रैल से 30 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को बरौनी से चलेगी। चंडीगढ़-पटना-चंडीगढ़ स्पेशल (पीडीडीयू-वाराणसी- लखनऊ-मुरादाबाद के रास्ते) 24 अप्रैल से 29 मई तक प्रत्येक गुरूवार को चंडीगढ़ से पटना के लिए रवाना होगी। वापसी में 25 अप्रैल से 30 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को पटना से रवाना होकर चंडीगढ़ पहुंचेगी। भगत की कोठी-दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल (पीडीडीयू-प्रयागराज-टुण्डला-जयपुर-जोधपुर के रास्ते) 23 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को भगत की कोठी से दानापुर के लिए रवाना होगी। वापसी में 24 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक गुरूवार को दानापुर से रवाना होकर भगत...