चंदौली, अगस्त 19 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। जिले के लोगों को अब सेमी हाई स्पीड अमृत भारत ट्रेन की सुविधा मिलेगी। 22 अगस्त से यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सासाराम-पीडीडीयू-सूबेदारगंज(प्रयागराज)-गोविंदपुरी(कानपुर)-गाजियाबाद के रास्ते गयाजी और दिल्ली के मध्य अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अमृत भारत ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जाएगा। गयाजी-दिल्ली के मध्य चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 अगस्त गयाजी से हरी झंडी दिखाकर करेंगे। हाजीपुर सीपीआरओ सरस्वती चन्द्र ने बताया कि पीडीडीयू रेल मंडल की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस आगामी 22 अगस्त को गयाजी जंक्शन से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना करेंगे। वही इस ट्रेन को आगामी 28 अगस्त को नियमित परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। इस किफायती ट्रेन क...