चंदौली, जनवरी 12 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन के मुख्य भवन में प्रवेश करते ही यात्रियों को जल्द ही प्लेटफार्म और ट्रेन पकड़ने की सुविधा मिलने वाली है। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगा। इसमें खासकर बुजुर्ग और विकलांग यात्री लाभान्वित होंगे। इसके लिए विभागीय अधिकारी और कर्मचारी प्रस्ताव बनाकर भेज चुके है। इसको जल्द ही अमली जामा पहनाया जाएगा। भारतीय रेलवे के लाइफ लाइन कहने जाने वाले पीडीडीयू जंक्शन काफी महत्वूपूर्ण स्टेशन है। यहा से गुजरने वाली ट्रेनें देश के 80 फीसदी जगहों से यात्रियों को आवागमन कराती है। इस क्रम में पीडीडीयू जंक्शन पर आठ प्लेटफार्म बनाये गये है। जिसपर हमेशा ट्रेनों का दबाव बना रहता है। वही हजारों की भीड़ प्रतिदिन रहती है, लेकिन यात्रियों को अप एवं डाउन में ट्रेन पकड़ने के लिए मुख्य भवन से फुट ओवरब्रिज से होकर...