चंदौली, अगस्त 1 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता पीडीडीयू जंक्शन पर गुरुवार की रात 29 लाख से अधिक की करेंसी बरामद हुई है। आरपीएफ, जीआरपी और सीआईबी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान रुपये के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपी करेंसी वाराणसी से प्रयागराज जा रहे थे। पूछताछ के दौरान कोई कागजात नहीं दिखा पाने पर आरपीएफ और जीआरपी ने करेंसी आयकर विभाग के अफसरों को सौंपकर जांच में जुट गई। सावन महीने के दृष्टिगत पीडीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी प्रदीप कुमार रावत, जीआरपी निरीक्षक प्रभारी सुनील कुमार सिंह चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस बीच मुखबीर से सूचना मिली की कुछ लोग बैग में करेंसी लेकर कहीं जाने के फिराक में हैं। सूचना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने स्टेशन पर घेरेबंदी कर चेकिंग बढ़ा दी। इस दौरान जंकशन के फुट ओवरब्रिज से दो व्...