चंदौली, जुलाई 15 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर सोमवार की सुबह सात बजे एक आरोपी जवानों को देख बैग फेंककर भाग निकला। आरपीएफ जवानों के बैग चेक करने पर 17 मोबाइल और 26 हजार नगद बरामद हुआ। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी शातिर चोर होगा। सीसीटीवी कैमरा में आरोपी की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि सोमवार की सुबह सात बजे प्लेटफार्म संख्या छह पर उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार, सिपाही बजरंग बहादुर सिंह और अजय कुमार पाल गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक जवानों को देख तेजी के साथ भागने लगा। संदेह होने पर जवान जब दौड़ाने लगे तो युवक कुछ दूरी पर बैग फेंककर मालगाड़ी के नीचे से होकर भाग निकला। काफी खोजबीन के बाद भी आरोपी युवक हाथ नहीं लगा। थाने पर बैग तलाशी करने पर 500 रूपये के 52 नोट कुल 26 हज...