चंदौली, अगस्त 2 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। एशिया का सबसे बड़ा रेलवे वार्ड और पूरब से पश्चिम को जोड़ने वाला पीडीडीयू जंक्शन मादक पदार्थों की तस्करी से लेकर करेंसी, ज्वेलरी, कछुआ, मानव तस्करी का हब बनता जा रहा है। इस पर नकेल कसने के लिए रेलवे प्रयास भी कर रहा है लेकिन इस पर लगाम नहीं लग पा रही है। बीते 20 महीने में पीडीडीयू जंकशन से अब तक 325 लाख की करेंसी बरामद हो चुकी है। जबकि दस लोगों को गिरफ्तार कर आयकर विभाग को सुर्पुद किया जा चुका है। पीडीडीयू जंक्शन से भारतीय करेंसी के अलावा विदेशी मुद्रा भी बरामद हो चुकी है। वहीं मानव तस्कर भी पकड़े जा चुके हैं। कछुआ तस्करी भी ट्रेनों के जरिए धड़ल्ले से होती है। इसके अलावा करोड़ों की ज्वेलरी, कछुआ भी बरामद हो चुके हैं। इस पर रोक लगाने के लिए जीआरपी और आरपीएफ चेकिंग चलाकर कार्रवाई करती है लेकिन कमी ...