चंदौली, मई 17 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्मों पर जाने के लिए स्वचालित सीढ़ी लगी है। लेकिन इसके अक्सर खराब रहने से दिव्यांग, बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों को स्टेशन पर आने जाने में दिक्कत होती है। शुक्रवार को भी स्वचालित सीढ़ी के खराब हो जाने पर यात्री काफी परेशान दिखे। सीढ़ी से होकर लोग प्लेटफार्म तक पहुंचे। पीडीडीयू जंक्शन दिल्ली से हावड़ा और पूर्वोतत्तर को जोड़ने वाला प्रमुख स्टेशन है। यहां से लगभग डेढ़ सौ से अधिक ट्रेनों प्रतिदिन आवागमन करती है। इस दौरान 20 से 25 हजार यात्री प्रतिदिन सवार भी होते है। यात्रियों के दबाव को देखते हुए रेल प्रशासन ने स्वचालित सीढ़ी लगाने का फैसला लिया था। बीते 17 नवंबर 2018 को तत्कालिन केन्द्रीय मंत्री डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय ने उदघाटन किया, लेकिन उदघाटन के दौरान ही स्वचालित सीढ़ी रे...