चंदौली, फरवरी 19 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर बीते सोमवार की रात अचानक बढ़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ने रेलवे प्रशासन की नींद उड़ा दी। इससे प्लेटफार्म से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया में अफरी-तफरी की माहौल बना रहा। इसे देखते हुए रेल अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और गंतव्य तक भेजने की कवायद शुरू कर दी गई। इस दौरान जिले और रेल आलाधिकारियों के अलावा जीआरपी, आरपीएफ के साथ ही जिले के अधिकांश थाने की पुलिस पहुंच गई। इसके बाद 30 स्पेशल ट्रेनों को पटना और गया रेल रुट के लिए रवाना किया। इसके बाद कुछ राहत दिखी, लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ का तांता मंगलवार को दिनभर दिखा। पीडीडीयू जंक्शन पर प्रयागराज कुम्भ स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव बना हुआ है। इस दौरान पटल प्रवाह की भीड़ ज्यादा है और जाने की वाले को भीड़ कुछ हद तक कम हुआ है। ...