चंदौली, फरवरी 17 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। प्रयागराज कुम्भ श्रद्धालुओं की भीड़ पीडीडीयू जंक्शन पर कम नहीं हो रही है। श्रद्धालुओं और यात्रियों का लगातार दबाव बना हुआ है। बीते रविवार और सोमवार की सुबह तक भीड़ को सुरक्षा कर्मियों को नियंत्रित करने में पसीने छूट रहे हैं। जीआरपी, आरपीएफ के अलावा मुगलसराय कोतवाली पुलिस ओर जिले के कप्तान स्टेशन पर भीड़ संभालने में जुटे। प्रयागराज कुम्भ श्रद्धालुओं की बीते शनिवार की रात से ही काफी भीड़ बढ़ गई है। वह कुम्भ स्पेशल के अलावा मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में पैर रखने कि जगह नहीं दिखी। श्रद्धालुओं ने एसी से लेकर जनरल कोच तक कब्जा जमाते रहे। इस दौरान सोमवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं से स्टेशन के सभी प्लेटफार्म और परिसर खचाखच भरा रहा। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जीआरपी, आरपीएफ, मुगलसराय कोतवाली पुलिस ...