चंदौली, नवम्बर 25 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। नई दिल्ली- हावड़ा रेलखंड की सबसे महत्वपूर्ण पीडीडीयू जंक्शन पर आजकल बंदरों के बढ़ते आतंक से यात्री भयभीत है। दर्जनों की संख्या में बंदरों का झुंड यात्रियों का सामान लेकर भाग जा रहा और नुकसान कर दे रहा है। यही नहीं किसी यात्री के हाथ में थैला दिखने पर झपट्टा मारकर छिन ले रहे और विरोध करने पर यात्री बंदरों के प्रकोप का शिकार होते है। इससे कई यात्री गिरकर चोटिल भी हुए हैं। पीडीडीयू जंक्शन पर लगभग अप डाउन 170 ट्रेनों का आवागमन प्रतिदिन होता है। इस दौरान लगभग 25 से 30 हजार की संख्या में यात्री स्टेशन से आवागमन करते रहते है। इससे यात्रियों का हमेशा जमावड़ा बना रहता है। वही आजकल स्टेशन पर बंदरों के बढ़ते प्रकोप से यात्री परेशान है। बंदरों का झुंड यात्रियों के खाने पीने का सामान लेकर भाग जाता है। स्टे...