चंदौली, जनवरी 12 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर सोमवार की भोर में करीब पौने चार बजे पूर्वा एक्सप्रेस में सवार एक महिला ने प्लेटफार्म पर ही आरपीएफ महिला जवानों और स्वास्थ्य कर्मियों की देखरेख में बच्चे को जना। महिला के तेज दर्द होने पर आरपीएफ ने सूचना मिलते ही प्लेटफार्म पर उतारकर अस्पताल ले जाने लगी, लेकिन महिला को प्लेटफार्म पर ही प्रसव हो गया। आरपीएफ की महिला जवान प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे ट्रेन से महिला को गंतव्य को रवाना करा दिया। इस दौरान परिजन काफी गदगद दिखे। बिहार नवादा जिले के इकौना थाना क्षेत्र के नया सुगमा गांव निवासी फंटूस अलीगढ़ में मजदूरी करता है। वह बीते रविवार को डाउन की पूर्वा एक्सप्रेस के जनरल कोच में प्रसव पीड़िता 25 वर्षीय पत्नी आरती को लेकर घर लौटने लगा। ट्रेन जैसे ही सोमवार की भोर पौने चार बजे पीडीडी...