चंदौली, मई 20 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। गर्मी बढ़ने के साथ ही जिलेभर में पीने के पानी को लेकर लोगों का संघर्ष भी शुरु हो गया। वहीं पीडीडीयू जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्मों पर लगे नलों और आरओ पर पानी लेने के लिए यात्रियों की भीड़ जुट रही है। पानी के लिए मारामारा की स्थिति हो जा रही है। भीषण गर्मी के कारण पानी की खपत चार गुना तक बढ़ गई है। प्रतिदिन 12 से 15 हजार तक बोतल पानी की बिक्री हो रही है। सामान्य दिनों में ढाई से तीन हजार बंद बोतल बिकता था। वही ट्रेनों के प्लेटफार्म पर पहुंचने पर यात्री वाटर बूथों, नलों और आरओ पर टूट पड़ रहे हैं ताकि अपनी प्यास बुझा सकें। वही स्टेशन पर स्थित स्टॉलों पर यात्रियों की विवशता का फायदा उठाकर जमकर ओवरचार्ज किया जा रहा है। दिल्ली से हावड़ा रेल रूट पर पूरब से पश्चिम को जोड़ने वाले इस पीडीडीयू जंक्शन से प्रतिद...