चंदौली, जुलाई 2 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर रेल यात्रियों को शुद्ध और साफ खाद्य सामग्री मिले इसके लिए लगातार मॉनीटरिंग की जाती है ताकि अवैध तरीके से कोई खानपान का सामान न बेच सके। इसके लिए रेलवे में प्लेटफार्म से लेकर ट्रेनों पर चलने वाले वेंडर पंजीकृत होते हैं। इसके बाद भी अवैध वेंडर धड़ल्ले से ट्रेनों में खानपान की सामग्री बेच रहे हैं। इसकी शिकायत मिलने पर बीते मंगलवार की देर शाम अवैध रुप से खाद्य सामग्री बेचने वालों के खिलाफ जीआरपी ने अभियान चलाया। अभियान के दौरान प्लेटफार्मो और ट्रेनों में खाद्य सामग्री बेचने वाले 17 अवैध वेंडरों को पकड़ा। जीआरपी खाद्य सामग्री जब्त कर वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है। पीडीडीयू जंक्शन पर घटिया खाद्य सामग्री बेचे जाने की शिकायत यात्रियों ने जीआरपी से की थी। इसकी जानकारी होने ...