चंदौली, फरवरी 13 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर कुम्भ से लौटने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव बढ़ गया है। बुधवार को प्रयागराज से आने वाली लंबी की दूरी की ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं दिखी। श्रद्धालुओं की भीड़ से एसी से लेकर जनरल कोच पटा रहा। इस दौरान डीआरएम राजेश गुप्ता सहित कई शाखाधिकारी च्रकमण करते नजर आये। इसके अलावा जीआरपी, आरपीएफ और मुगलसराय कोतवाली पुलिस पसीना बहाती नजर आई। प्रयागराज महाकुम्भ माघ पूर्णिमा का स्नान कर घर वापसी करने लगे है। इससे ट्रेनों में वापसी करने वाले श्रद्धालुओं का दबाव बढ़ गया है। इस क्रम में बुधवार को प्रयागराज से आने वाली डाउन की ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं दिख रही थी। इसमें बिहार, झारखंड, असोम, पश्चिम बंगाल जाने वाली ट्रेनें पैक दिखी। वही लंबी दूरी की ट्रेनों में श्रद्धालुओं के कब्...