चंदौली, जुलाई 8 -- पीडीडीयू जंक्शन पर कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। अ ागामी 11 जुलाई से शुरू हो रहे सावन माह से कांवड़ियों का जत्था बाबा बैजनाथ धाम रवाना होने लगेगा। इसके लिए जीआरपी और आरपीएफ के जवानों की जगह- जगह तैनाती के साथ जबाबदेही तय की गई है। ताकि कांवड़ियों को किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाये। इसके अलावा खानपान के स्टालों पर शुद्ध शाकाहारी भोजन परोसने का निर्देश दिया गया है। आगामी 11 जुलाई को सावन माह शुरू होगा। इस दौरान बाबा बैजनाथ धाम जाने का क्रम शुरू हो जाएगा। इस दौरान पूर्वाचल के सभी जिले के श्रद्धालु कांवड़िए पीडीडीयू जंक्शन से रवाना होते है। इस दौरान स्टेशन पर कांवड़ियों के भीड़ का दबाव बढ़ जाता है। इस क्रम में बाबा बैजनाथ धाम जाने वाली ट्रेनों में खचाखच भीड़ देखने को मिलती है। स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़...