चंदौली, जनवरी 31 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर जिला और रेल प्रशासन अलर्ट है। इसी के मद्देनजर गुरुवार की रात 9 बजे के लगभग एडीजी वाराणसी जोन पियूष मोर्डिया ने निरीक्षण किया। इस दौरान भीड़ की सुरक्षा को लेकर किये गये इंतजाम के बाबत जानकारी ली। वही भगदड़ रोकने के लिए दिशा निर्देश दिया। प्रयागराज में हुए भगदड़ के बाद पीडीडीयू जंक्शन पर श्रद्धालु यात्रियों का दबाव बढ़ गया है। घटना के बाद अभी तक तीन से चार लाख यात्री गंतव्य को रवाना हो चुके है, लेकिन इसके बाद भी अभी तक भीड़ का जनसैलाब आने का क्रम जारी है। इसके लिए रेलवे और जिला पुलिस के जवान चप्पे चप्पे पर तैनात किये गये है। इसी क्रम में गुरुवार की रात 9 बजे एडीजी वाराणसी जोन पियूष मोर्डिया अचानक स्टेशन पर पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिये। निरीक्षण के क्रम मे...