चंदौली, फरवरी 26 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर कुम्भ श्रद्धालुओं की मंगलवार को काफी भीड़ रही। इस दौरान अप और डाउन के अलावा कुम्भ स्पेशल ट्रेनों में भी खचाखच भीड़ दिखी। अचानक काफी भीड़ बढ़ जाने पर डीआरएम सहित सभी शाखाधिकारियों ने स्टेशन पर पहुंचकर जायजा लिया। वहीं स्टेशन पर भीड़ बढ़ने पर श्रद्धालुओं को बाहर ही रोक दिया जा रहा था। पीडीडीयू जंक्शन पर बीते सोमवार की रात से अचानक हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच गई। इससे स्टेशन पर तैनात जीआरपी, आरपीएफ के जवानों की बेचैनी बढ़ गई। जवान भीड़ को नियंत्रित करने की कवायद में जुट गये लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ का तांता मंगलवार को भी लगा रहा। अचानक स्टेशन पर हजारों की भीड़ पहुंच जाने पर प्लेटफार्म, यात्री हाल आदि जगहों पर पैर रखने की जगह नहीं दिख रही थी। इस दौरान भीड़ को नियंत्रित कर...