सिमडेगा, दिसम्बर 6 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश पर शनिवार को पीडीजे सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारियों ने मंडलकारा में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में डालसा की सचिव मरियम हेमरोम भी मौजूद थी। निरीक्षण दल ने जेल परिसर के विभिन्न सेक्शनों,वार्डों,रसोईघर और बंदियों की मूलभूत सुविधाओं की जांच की। अधिकारियों ने बंदियों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता और मानक को परखा। पीडीजे ने स्वयं बंदियों के लिए तैयार भोजन का स्वाद लेकर उसकी गुणवत्ता की जांच की। समीक्षा में पाया गया कि भोजन जेल मैनुअल में निर्धारित मानकों के अनुसार ही तैयार कर बंदियों को उपलब्ध कराया जा रहा है। भोजनालय की स्वच्छता,सामग्री भंडारण और खाद्य पदार्थों की उपलब्धता की भी से जांच की गई। इसके बाद निरीक्षण दल ने सभी वार्डों का भ्रमण किया। बंदियों के रहन...