कोडरमा, मार्च 6 -- कोडरमा, संवाददाता । जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में संचालित 90 दिनी जागरुकता और आउटरिच प्रोग्राम के तहत जिला स्तर पर पेंटिंग, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रोजेक्ट प्लस टू हाइ स्कूल देवीपुर मरकच्चो की क्लास 12 वीं की छात्रा तरन्नुम परवीन और पेंटिंग प्रतियोगिता में इसी स्कूल की माया कुमारी ने जिला स्तर पर टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया । झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची ने पेंटिंग प्रतियोगिता की जिला टॉपर माया कुमारी,निबंध प्रतियोगिता की जिला टॉपर तरन्नुम परवीन को प्रशस्ति पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा को उपलब्ध कराया। कोडरमा के प्रधान जिला जज सह प्राधिकार अध्यक्ष बाल कृष्ण तिवारी ने बुधवार को अपने प्रकोष्ठ में इन दोनों बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। प्रधान ज...