पलामू, मई 25 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष दिवाकर पांडेय ने शनिवार को मेदिनीनगर केंद्रीय कारा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कारा बंदियों से मुलाकात कर और उनके परेशानियों की जानकारी ली। पीडीजे ने कहा कि कोई भी बंदी अधिवक्ता के बिना नहीं रहे, इसे लेकर डालसा की ओर से जागरूकता कैंप आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि जो बंदी अधिवक्ता रखने में सक्षम नहीं है वे लीगल एड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ता के माध्यम से काम करा सकते हैं। उन्होंने एलएडीसी के अधिवक्ताओं को निर्देश दिया कि जिन बंदियों की अपील उच्च न्यायालय में दाखिल नहीं है उनका डेटा एकत्र कर शीघ्र अपील फाइल का कार्य करें। केंद्रीय कारा में उन्होंने महिला वार्ड का भी निरीक्षण किया तथा महिला बंदियों से भी जानकारी ली। ...