सिमडेगा, मई 3 -- सिमडेगा,जिला प्रतिनिधि। मजदूर दिवस के मौके पर डालसा के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर डालसा के अध्यक्ष सह पीडीजे राजीव कुमार सिन्हा ने व्यवहार न्यायालय में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी मजदूरों को सम्मानित किया। पीडीजे ने सभी मजदूरों को श्रम दिवस की शुभकामनाएं देते हुए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मौके पर पीडीजे ने कहा कि देश के विकास में मजदूरों का अमूल्य योगदान है। मजदूरो की मेहनत और लगन के बिना, हमारा समाज प्रगति नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि मजदूर अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहे। न्याय पाने के लिए संघर्ष करना आपका अधिकार है। इधर सम्मान पाकर सभी दैनिक वेतनभोगी मजदूरों ने पीडीजे एवं अन्य न्यायिक अधिकारियो का आभार व्यक्त किया। मौके पर एडीजे नरंजन सिंह, सीजेएम निताशा बारला, प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम, न्यायिक...