रांची, मई 18 -- खूंटी, संवाददाता। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पीडीजे) रसिकेश कुमार ने रविवार को सहयोग विलेज संस्था द्वारा संचालित बालगृह और आशा किरण संस्था द्वारा संचालित बालिका गृह 'आशा किरण' का दौरा कर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अपने दौरे के क्रम में पीडीजे रसिकेश कुमार सबसे पहले सहयोग विलेज संस्था के अंतर्गत संचालित बालगृह पहुंचे। उन्होंने बालगृह के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया और वहां रहने वाले बच्चों को प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने बच्चों के आवास, भोजन और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और संस्था के कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बालगृह के किचन परिसर का भ...