सिमडेगा, अगस्त 2 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पीडीजे राजीव कुमार सिन्हा और डालसा की सचिव मरियम हेमरोम ने मंडलकारा का औचक निरीक्षण किया। हाईकोर्ट के महानिबंधक के निर्देश पर हुए निरीक्षण के क्रम में पीडीजे ने मंडलकारा में बंदियों को दी जा रही व्यवस्थाओं एवं अन्य गतिविधियों का निरीक्षण किया। पीडीजे ने मंडलकारा में बंदियों को मिलने वाले भोजन से संबंधित अनाजों की गुणवता की भी जांच की। इसके अलावे पुरुष एवं महिला बैरक, जेल अस्पताल, वीसी और कियोस्क कक्ष, मुलाकात एवं उदयमिता कक्ष का भी निरीक्षण करते हुए साफ सफाई और स्वच्छता के लिए दिशा निर्देश दिया। मौके पर पीडीजे राजीव कुमार सिन्हा ने बंदियों से भी मुलाकात करते हुए उनसे बातचीत की। उन्होंने हाईकोर्ट में अपील के लिए नि:शुल्क प्रति उपलब्ध कराने का भी निर्देश डालसा के सचिव को दिया। निरीक्षण के क्रम मे...