सिमडेगा, सितम्बर 11 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सिमडेगा मंडल कारा में गुरुवार को पीडीजे राजीव कुमार सिन्हा के नेतृत्व में विशेष जांच अभियान चलाया गया। बताया गया कि अभियान सुकन्या संस्था बनाम यूनियन ऑफ इंडिया एवं अन्य मामले में सुप्रीम कोर्ट के पारित आदेशों, झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में चलाया गया। पीडीजे के साथ एसपी एम अर्शी, प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम, एसडीओ प्रभात रंजन ज्ञानी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सूरजमणि कुमारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। मौके पर मंडलकारा में बंदियों के साथ जाति, धर्म, लिंग अथवा अन्य किसी आधार पर होने वाले भेदभाव के संबंध में जांच की गई। पीडीजे एवं अन्य अधिकारियों ने प्रत्येक बंदी से बात कर बंदियों से जातीय, धार्मिक या लिंग आधारित भेदभाव की जानकारी ली। सभी बंदियों...