देवघर, जुलाई 2 -- देवघर प्रतिनिधि देवघर व्यवहार न्यायालय के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार द्वारा मंगलावार को केंद्रीय कारा देवघर का औचक निरीक्षण किया गया। । निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेल परिसर के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा कैदियों से प्रत्यक्ष संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। निरीक्षण के क्रम में न्यायाधीश ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जेल में उपलब्ध सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जाए तथा किसी भी प्रकार की समस्या की स्थिति में तुरंत सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। न्यायाधीश ने कैदियों को नि:शुल्क विधिक सहायता के प्रावधानों से अवगत कराते हुए बताया कि जो बंदी अपनी ओर से वकील नियुक्त करने में असमर्थ हैं, उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा नि:शुल्क अधिवक्ता एवं अन्य कानूनी सहाय...