लोहरदगा, जुलाई 17 -- लोहरदगा, संवाददाता। व्यवहार न्यायालय, लोहरदगा के पीडीजे कार्यालय कक्ष में बुधवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश- सह- अध्यक्ष डालसा राजकमल मिश्रा ने कानूनी सहायता रक्षा परामर्श प्रणाली के अधिवक्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की। डालसा सचिव राजेश कुमार, एलएडीसीएस चीफ नसीम अंसारी, डिप्टी चीफ उमेश कुमार, नारायण साहू, असिस्टेंट इंद्राणी कुजूर, भूपेंद्र कुमार, सुदामा साहू उपस्थित थे। इस दौरान विचाराधीन कैदियों को लेकर चर्चा की गई। बंदियों के मामले पर आगे की कार्रवाई पर जानकारी लेते रहने की बात कही गई। इसके पूर्व डालसा सचिव के नेतृत्व में मंडल कारा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जाना। साथ ही बंदियों के केसों की बारे में जाना।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...