पलामू, नवम्बर 26 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू व्यवहार न्यायालय में बुधवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष श्रीराम शर्मा के नेतृत्व में संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया। न्यायिक पदाधिकारी, एलएडीसीएस के अधिवक्ता व व्यवहार न्यायालय के कर्मियों ने एक साथ संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया। प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश ने इस क्रम में संविधान निर्माण और इसके प्रस्तावना सहित इसके लागू होने संबंधित विषयों की चर्चा की। संविधान की प्रस्तावना का व्यवहार न्यायालय परिसर में पाठ के दौरान कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश संजीव कुमार दास, जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रथम अखिलेश कुमार, जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चतुर्थ श्वेता ढींगरा, जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश षष्टम राजकुमार मिश्रा, जिला व अति...