आगरा, फरवरी 16 -- सपा ने पीडीए जन पंचायतें कर लोगों से संपर्क किया। रविवार को जनपद में पटियाली, गंजडुंडवारा और सोरों में पंचायतें हुईं। इस दौरान सांसद देवेश शाक्य व विधायक समेत नेताओं ने पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक समाज को जोड़कर समाजवादी पार्टी को मजबूती देने पर जोर दिया। साथी सामाजिक न्याय की आवाज बुलंद करने की बात कही। पटियाली कस्बा में रविवार की शाम को हुई पीडीए पंचायत में सपा सांसद देवेश शाक्य की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक नादिरा सुल्तान, सपा जिलाध्यक्ष विक्रम यादव, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी, जिला महासचिव विनय कुशवाह, सपा नेता प्रांजल यादव, हसमत अली फारूखी, नसीम मंसूरी आदि ने सम्बोधित किया। इसके अलावा गंजडुंडवारा क्षेत्र के ग्राम बरी बागवास में विनीत सविता एवं ग्राम बसतोली मे जुगेश यादव द्वारा पीड...