मेरठ, जून 30 -- सपा महानगर अध्यक्ष हाजी आदिल चौधरी के आवास पर पीडीए सम्मेलन आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी रहे। संचालन अफजल सैफी ने किया। सपा जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष ने दलित, शोषित, वंचित एवं पिछड़ा वर्ग के लोगों के उत्पीड़न की घटनाओं पर चिंता जताई। पीडीए मजबूती पर जोर दिया। कहा संगठन की एकजुटता और पीडीए मजबूती से 2027 में सपा की प्रदेश में सरकार बनेगी। नगर निगम द्वारा गृहकर में की गई बढ़ोतरी पर आंदोलन का निर्णय लिया। डॉ संदीप, आस मोहम्मद, शाहिद पहलवान, फहीम अल्वी, शहजाद कुरैशी, विजयपाल कश्यप, चौधरी गुड्डू, नजमा अब्बासी आसमा, कारी शाकीर, बेगराज, शान मोहम्मद, अल्वी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...