कन्नौज, नवम्बर 24 -- कन्नौज, संवाददाता। समाजवादी पीडीए प्रहरी टीम ने मतदाता जागरूकता अभियान को तेज कर दिया है। शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों तक कार्यकर्ता घर-घर संपर्क कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं। पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता मोहल्लों और चौपालों में पहुंचकर आगामी चुनाव से पहले मतदाताओं को जरूरी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं। नेताओं ने चौपाल के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। साथ ही आरोप लगाया कि भाजपा द्वारा पीडीए समर्थकों के वोट कटवाने की साजिश की जा सकती है। कार्यकर्ता ऐसे किसी प्रयास को सफल नहीं होने देंगे और हर नागरिक को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। रविवार को समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब हसन के नेतृत्व में मोहल्ला शेखाना में एसआईआर के ब्लॉक प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना इरफानुल हक़ कादरी...