मऊ, फरवरी 11 -- दोहरीघाट। ब्लाक क्षेत्र के फरसरा बुजुर्ग गांव में सोमवार को समाजवादी पीडीए जन चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में वक्ताओं ने पीड़ित समाज को हक, न्याय दिलाने एवं समाजवादी सरकार के द्वारा किए गए काम समाजवादी पेंशन, लोहिया आवास, फ्री लैपटॉप पर भी चर्चा हुई। पूर्व प्रत्याशी मधुबन विधानसभा राजेंद्र मिश्रा ने कहा पीडीए एकता ही शोषण करने वालों और अपमानजनक व्यवहार से बचाएगी। पीडीए आरक्षण को बचाने की ढाल बनेगा। आपके बच्चों के भविष्य को अच्छा बनाने का एक अकेला रास्ता है। ब्लाक अध्यक्ष सुजीत विश्वकर्मा ने कहा पीडीए का एक भी वोट बंटा तो उसका नुकसान आपको को ही भुगतना पड़ेगा। एक भी वोट न तो बंट पाए और न घट पाए। आपकी आवाज देश की सबसे बड़ी सदन में उठाई जा सके। सपा नेता बृजेश राय ने कहा जो भी विकास दिखाई दे रहा है, यह सब समाजवादी सरकार का विका...