अंबेडकर नगर, फरवरी 5 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। भाजपा सरकार पिछड़ों व अनुसूचित समाज के नौकरी का अधिकार छीनना चाहती है। इसकी पुष्टि आम बजट से हो गया है। ये बातें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नवीन वर्मा उर्फ नेहरू ने कटेहरी विधानसभा के रायपुर में आयोजित पीडीए यात्रा के दौरान कही। पीडीए यात्रा का नेतृत्व सपा मजदूर सभा जिलाध्यक्ष संतोष यादव ने किया। यात्रा को मुख्य अतिथि नवीन वर्मा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान रायपुर में आयोजित पीडीए पंचायत के दौरान उन्होंने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर के संविधान से देश में तरक्की का रास्ता निकलेगा। सपा नेता ने कहा कि प्रयागराज भगदड़ में स्नान के दौरान हुई मौतों की सूची प्रदेश सरकार अभी तक सार्वजनिक नहीं कर सकी। मृतकों व घायलों के पीड़ित परिजन इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं। मजदूर सभा जिलाध्यक्ष संतोष या...