लखनऊ, जुलाई 26 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भारत के संविधान मानस्तंभ स्थापना दिवस आयोजित करके हम 'सामाजिक न्याय व समता-समानता और आरक्षण को बचाए-बनाए रखने का अपना संकल्प दोहरा रहे हैं। इसके पीछे यही मूल भावना है कि 'संविधान मानस्तंभ वस्तुतः 'पीडीए प्रकाशस्तंभ के रूप में हमारे सामाजिक न्याय के राज की स्थापना के संकल्प का मार्ग सदैव प्रकाशित और प्रशस्त करता रहे। जब संविधान बचेगा तभी आरक्षण बचेगा। संविधान ही ढाल है, संविधान ही कवच है। अखिलेश यादव के निर्देश पर शनिवार को संविधान मानस्तंभ दिवस प्रदेशभर में मनाया गया। अखिलेश ने इन कार्यक्रमों की सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है। शिवपाल सिंह यादव राष्ट्रीय महासचिव गाजीपुर, माता प्रसाद पांडेय नेता विरोधी दल गोरखपुर, लाल बिहारी यादव नेता प्रतिपक्ष वि...