पीलीभीत, अगस्त 8 -- पूरनपुर। गांव में पीडीए की पाठशाला लगाकर बच्चों को पढाने वाले सपा नेता की मुश्किलें बढने लगी है। बीईओ ने बीएसए के निर्देश पर कोतवाल से मुलाकात कर तहरीर दी है। माना जा रहा है वायरल वीडियो का डीएम ने भी संज्ञान लिया था और बीएसए को कार्रवाई के लिए कहा था। गत दिनों में पूरनपुर से सटे गांव सिमरिया तालुके महाराजपुर गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें सपा नेता कुछ परिषदीय बच्चों को बैठाकर पीछे पीडीए पाठशाला लगा एक पोस्टर लगा कर पढाते हुए दिखाई दे रहे थे। दीवार पर पीडीए पाठशाला का बैनर भी लगा हुआ था। वायरल मामला सुर्खियों में आया था। डीएम के अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान लिया था। अब इस मामले में सपा नेता की मुश्किलें बढ गई है। डीएम के निर्देश पर बीएसए अमित कुमार ने बीईओ विजस वीरेंद्र सिंह को इसमे...