सहारनपुर, अगस्त 4 -- सहारनपुर कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव नयागांव में पीडीए पाठशाला चलाने वाले सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। डॉ. भीमराव आंबेडकर समिति चलाने वाले पदाधकारी ने कोतवाली देहात में केस दर्ज कराया है। आरोप लगाया कि संविधान निर्माता और भारत रत्न बाबा डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम को गलत तरीके से लिया जा रहा है, जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल, नयागांव निवासी सपा नेता फरहाद गाढ़ा अपने घर पर पीडीए पाठशाला चला रहे हैं, जिसमें वह बच्चों को पढ़ा रहे हैं। इसके तहत वह बच्चों को सिखा रहे थे कि ए फॉर अखिलेश यादव, बी फॉर भीमराव राव आंबेडकर, एम फोर मुलायम सिंह यादव बता रहे हैं। इसको लेकर सपा नेता सुर्खियों में भी आए। मामले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इनके पक्...