मऊ, मई 15 -- मऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव हाजी इरफान की अध्यक्षता में गुरुवार को कैम्प कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें बूथ स्तर पर चल रहे पीडीए पंचायत को ऐतिहासिक बनाने को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए हाजी इरफान ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में बूथ स्तर पर पीडीए पंचायत का आयोजन 27 जनवरी से ही चल रहा है। पीडीए पंचायत का आयोजन अनवरत वर्ष 2027 तक सपा की सरकार बनाने तक चलता रहेगा। लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव तथा वैश्य समाज के प्रमुख अभिषेक मद्धेशिया ने कहा कि आम जनता की समस्याओं का समाधान सिर्फ सपा ही कर सकती है। बताया कि पीडीए का मूल उद्देश्य सामाजिक न्याय के राज की स्थापना करना है। इस अवसर पर मुख्य रूप से विधानसभा अध्य...