प्रयागराज, जुलाई 11 -- पीडीए की टीम ने एयरपोर्ट के पास एक बार फिर अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई की। एयरपोर्ट के करीब मौजा बजहा में अंजनी यादव, लाल चंद्र यादव व अन्य की ओर से अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। पीडीए की टीम ने कब्जा धारकों को नोटिस दिया था। शुक्रवार को पुलिस दल के साथ टीम बुलडोजर लेकर पहुंची और 25 बीघे में अवैध प्लॉटिंग पर किए गए निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही छह अवैध निर्माण को सील किया गया। काटजू बाग कॉलोनी में विष्णु कांत पांडेय, प्रतिमा यादव, रामानंद नगर में सोमदेव मिश्र, चौखंडी कीडगंज में सौरभ मिश्र, त्रिवेणी रोड कीडगंज में सुरेश चंद्र जायसवाल की ओर से कराए जा रहे अवैध निर्माण को सील किया। अलोपीबाग से दारागंज तक हटाया अतिक्रमण प्रयागराज। नगर निगम की टीम ने अलोपीबाग चुंगी से दारागंज तक अतिक्रमण हटाया। इस दौरान सड़क के दोनो...