प्रयागराज, जुलाई 3 -- झूंसी। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को झूंसी, सरायइनायत में आठ निर्माणों को अवैध बताकर सील कर दिया। जोनल अधिकारी कुलदीप चौहान ने बताया कि वाराणसी मार्ग पर सरायइनायत में गोविंद धाम रिसॉर्ट, तुलापुर रोड झूंसी में डॉ. मान सिंह, बधावा ताहीरपुर में राम दीन पाल, नसीरापुर सरायइनायत में सचदेवा का द कंट्रीयार्ड, हबूसा मोड़ पर अपना होटल, अंदावा में श्री भोजनालय, रहिमापुर में आशाराम का और अंदावा में कृष्णा लॉ कॉलेज पर किए गए अवैध निर्माण को सील किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...