प्रयागराज, दिसम्बर 21 -- प्रयागराज। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) की ओर से शनिवार को झूंसी के पांच इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वहीं, अतिक्रमण कारियों के खिलाफ पीडीए ने प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। पीडीए की ओर से झूंसी के सहसों स्थित पांच बीघा तालाब की भूमि और आठ बीघा जमीन पर हुए अतिक्रमण को मुक्त कराया है। जबकि झूंसी के हेतापट्टी इलाके में बीस बीघा जमीन पर हुए अतिक्रमण को मुक्त कराया है। यह कार्रवाई पीडीए के जोनल अधिकारी और पुलिस की मौजूदगी में की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...