प्रयागराज, नवम्बर 17 -- प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी के नेतृत्व में जोन 04 क्षेत्र के अंतर्गत नैनी इलाके में अभियान चलाकर लगभग 25 बीघे जमीन की अवैध तरीके से की गई प्लॉटिंग को ध्वस्त कराया गया। पीडीए के बुलडोजर ने प्राधिकारियों और प्रवर्तन दल की मौजूदगी में प्लॉटरों द्वारा कराई गई छोटी-छोटी बाउंड्रीवाल को तुड़वाया गया। जोनल अधिकारी ने बताया कि अवैध प्लॉटिंग निर्माण के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इस दौरान रत्नेश सिंह व अन्य के द्वारा देवरख उपरहार नैनी में की गई लगभग 03 बीघा, बब्लू पांडेय व अन्य के द्वारा देवरख अरैल एवं अजय कुमार मिश्रा उर्फ पिल्लू मिश्रा द्वारा देवरख रोड के दक्षिण अरैल मेन की गई लगभग 10 बीघा, अंकित मिश्रा व अन्य के द्वारा जयपुरिया स्कूल के उत्तर, नैनी में लगभग 05 बीघा, कपिल यादव व अन्य के द्वारा मवैया...