नई दिल्ली, मई 1 -- जातीय जनगणना की मांग पूरी होने के बाद समाजवादी पार्टी अब प्राइवेट सेक्टर में रिजर्वेशन को मुद्दा बनाएगी। गुरुवार को अखिलेश यादव ने इसे लेकर पार्टी की मंशा साफ कर दी। इसके साथ ही सपा अब पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) डाटा सेंटर बनाएगी। अखिलेश यादव ने कहा कि हमने कई जिलों का डाटा एकत्र किया है। वह शॉकिंग है। अधिकारी कह रहे है सरकार का बहुत दबाव है। पीडीए की ताकत से यह लोग डरे हुए हैं। इसलिए हम लोगों के दबाव में सरकार ने जातीय जनगणना कराने का निर्णय लिया है। सरकार अपनी चुनावी धांधली इस जनगणना से दूर रखे। इसके बाद निजी सेक्टर में रिजर्वेशन का मुद्दा भी आएगा। लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हमें खुशी है कि सामाजिक न्याय पर आधारित राज्य बनाने की दिशा में एक कदम उठाया गया है। यह फैसला 90 प्रतिशत पीडीए ग...